: रमेश गुप्ता:
बालोद। आगामी क्वांर नवरात्रि (22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025) के दौरान झलमला स्थित गंगा मैय्या मंदिर में ज्योति कलश स्थापना, मेला और विभिन्न धार्मिक आयोजनों में भारी भीड़ को देखते हुए बालोद पुलिस ने विशेष यातायात योजना बनाई है। सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस अवधि में भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
🔹 बड़ी मालवाहक वाहनों के लिए नया मार्ग
– धमतरी से आने वाले वाहन धमतरी–गुरूर–झलमला तिराहा–पड़कीभाठ बायपास–पाररास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से आगे बढ़ेंगे।
– दुर्ग से आने वाले वाहन दुर्ग–गुंडरदेही–पड़कीभाठ बायपास होते हुए बटेरा चौक लोहारा से आगे बढ़ेंगे।
– राजहरा की ओर से आने वाले वाहन राजहरा–कुसुमकसा–बटेरा चौक लोहारा–पाररास बायपास–पड़कीभाठ से आगे बढ़ेंगे।
– राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन राजनांदगांव–लोहारा–बटेरा चौक–पाररास बायपास–पड़कीभाठ होते हुए आगे बढ़ेंगे।
यह रूट डायवर्जन 22 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2025 तक लागू रहेगा।

🔹 दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग व्यवस्था
गंगा मैय्या मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए चार स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
– धमतरी-गुरूर की ओर से आने वाले श्रद्धालु ‘‘पुलिस कॉलोनी परिसर’’ झलमला में वाहन पार्क करेंगे।
– दुर्ग-गुंडरदेही की ओर से आने वाले श्रद्धालु ‘‘झलमला बाजार चौक’’ में पार्किंग करेंगे।
– राजहरा-राजनांदगांव की ओर से आने वाले वाहन ‘‘सिवनी मैदान पार्किंग’’ एवं ‘‘बालोद बाजार’’ हीरापुर मोड़ के सामने पार्किंग करेंगे।
बालोद पुलिस ने आम जनता व श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करें, बड़ी मालवाहक वाहन चालक निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का पालन करें और क्वांर नवरात्रि के दौरान शांतिपूर्ण आयोजन व सुचारु यातायात व्यवस्था में प्रशासन को सहयोग दें।
अधिक जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम बालोद (94791-91160) या यातायात कार्यालय बालोद (77492-23817) पर संपर्क किया जा सकता है।