दिपेश रोहिला
Traffic chaos Pathalgaon : भारी यातायात अव्यवस्था में पिस रहे लोग,दिन रात हो रही दुर्घटनाओं से लोगों की जान पर बनी, पुलिस एवं प्रशासन दोनों मौन
Traffic chaos Pathalgaon : पत्थलगांव। शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह लचर हो चुकी है, यहां दिन हो या रात दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक अपनी वाहनों को फर्राटे से दौड़ा रहे हैं। एवं व्यवस्था सुधारने यातायात विभाग द्वारा कोई खास पहल देखने को नही मिल रही। वहीं व्यवस्था को लेकर ना कोई विशेष अभियान चलाया जा रहा।
Related News
आए दिनों सड़कों पर वाहन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है, पूर्व दिनों जशपुर रोड़ सिविल अस्पताल के सामने ट्रेलर की चपेट में आने पर एक महिला की मौत होना यातायात विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो रहे है। क्योंकि इस मामले में एक नया मोड़ आ चुका है इस दर्दनाक हादसे का सीसी टीवी वीडियो लोगों तक पहुंचने के बाद उनके द्वारा कहा जा रहा कि बाइक में सवार महिला,पति एवं बच्चे को सामने से किसी अज्ञात दोपहिया वाहन चालक जिसमे 2 युवक मौजूद थे उनके द्वारा कट मार दिया गया जिससे वाहन अनियंत्रित हो गई और महिला ट्रेलर के पिछले पहिए में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई। पति को भी पैर में काफी चोट लगी है वहीं बच्चे को हल्की चोट आई।
ज्ञात हो कि कई मर्तबा पत्रकारों द्वारा समय समय पर यातायात व्यवस्था को लेकर खबरों के माध्यम से संबंधित विभाग को जागरूक किया जा चुका है। लोगों का कहना कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय किलकिलेश्वर धाम में संस्कृति गौरव महासम्मेलन समारोह के दौरान पत्थलगांव के विकास को ध्यान में रखते हुए अच्छी सड़क को लेकर की गई घोषणा पर संबंधित विभाग द्वारा जब तक विशेष रूप से ध्यान नही दिया जाएगा तब तक यूंही लोग मौत के मुंह में समाते चलेंगे, लोगों का कहना है कि अच्छी सड़क की घोषणा का अर्थ गौरव पथ होना चाहिए तब जाकर शहर की व्यवस्था में हो सुधार हो सकेगा। वहीं अतिक्रमणकारियों के हौसले पस्त हो सके इस विषय का भी निराकरण किया जाना जरूरी है, उनका कहना है कि सड़कों की हालात ऐसी की लोग हिचकोले खाते हुए लोग वाहन चलाने को मजबूर हैं।
Traffic chaos Pathalgaon : उल्लेखनीय है कि गांधी चौक समीप सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन चुके है। आए दिन यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को आर्थिक क्षति पहुंच रही है। चौक समीप सड़क के विषय को लेकर खबरें भी प्रकाशित की जा चुकी है। जिसके बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा बारिश रुकने के पश्चात कार्य शुरू किए जाने की बात कही गई परंतु अब कुछ दिनों से बारिश रुकने के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। शहर की तीनों मुख्य सड़कें संकरी होने का मुख्य कारण अतिक्रमण है तो वहीं दूसरी वजह सड़क से सटाकर व्यवसायियों द्वारा दुकान के बोर्ड लगाना एवं सामानों को सड़क तक फैला देना, प्रतिष्ठानों के शेड सड़क तक लगे होने से वाहन चालकों को वाहन पार्किंग के लिए भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है।
जिसके कारण ट्रक चालकों को अपनी वाहन सड़कों पर ही खड़ा करना पड़ता है और दुर्भाग्यपूर्ण कई बार इसकी चपेट में आम नागरिक भी आ चुके एवं मौतें भी हो चुकी है। कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के सामने प्रतिदिन सड़क पर कई घंटों तक ट्रकों से लोडिंग–अनलोडिंग होने से जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है प्रशासन द्वारा पूर्व में समय सुनिश्चित किए जाने के बावजूद भी अब पूर्व की तरह स्थिति बन चुकी है।
आपको बता दें कि कुछ महीनों पूर्व शहर में चौपाटी,वाहन पार्किंग एवं सुगम व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन द्वारा पत्रकारों एवं आम नागरिकों के बीच बैठक कर जगह सुनिश्चित किए जाने के बाद भी अब तक आगे की कार्यवाही नहीं हो सकी है।
Traffic chaos Pathalgaon : इसी क्रम में बैंकों के सामने पर्याप्त पार्किंग की सुविधा ना होने से सड़कों तक दोपहिया वाहनों का जमावड़ा लगा होता है जिससे लोग कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी है। वहीं बता दिया जाए कि सड़कों से महज कुछ ही फिट किनारे दुकानदारों द्वारा बोर्ड, बैनर,होर्डिंग्स के साथ साथ टीन के छज्जे सड़कों तक बाहर निकल दिए गए है। अब देखा जाना होगा की खबर लिखे जाने के बाद इस गंभीर विषय पर प्रशासन की नींद खुलती है या नही ??