रायपुर में सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत रायपुर यातायात पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक अनोखा और रचनात्मक तरीका अपनाया है। SSP डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर फिल्म पीके के नायक आमिर खान की वेशभूषा में कलाकारों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान में मोर पिरोहिल नाट्य संस्था के कलाकार ने पीके का रूप धारण कर सिर पर हेलमेट लगाया और वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने का संदेश दिया। अभियान की शुरुआत शास्त्री चौक से हुई, जहां पीके बने कलाकार ने मजाकिया और रोचक अंदाज में लोगों से बातचीत की। हेलमेट और सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चालकों को अपने अंदाज में समझाया गया और सड़क सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया गया।

यातायात पुलिस के अनुसार, सड़क सुरक्षा माह के दौरान प्रतिदिन शहर के अलग-अलग प्रमुख चौक-चौराहों पर यह अभियान चलाया जाएगा। इसका उद्देश्य मनोरंजक तरीके से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है। रायपुर पुलिस ने अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अवश्य लगाएं, क्योंकि सुरक्षित यात्रा ही जीवन की सुरक्षा है।