पारंपरिक खेल का हुआ आयोजन
:अरविंद मिश्रा:
बलौदाबाजार-भाटापारा: जिले में आज पुलिस विभाग में आपसी सामंजस्य व मेलजोल बढाने एवं उत्साह निर्मित करने के उद्देश्य से पारंपरिक खेल का आयोजन किया गया.
रक्षित केन्द्र में हुए इस प्रतियोगिता में एसपी भावना गुप्ता सहित पुलिस के अधिकारी व जवानों ने हिस्सा लिया। खेल में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल रस्साकशी, मटका फोड़, जलेबी दौड़ जैसे खेल को शामिल किया गया। इस खेल में मटका फोड़ प्रतियोगिता में एसपी भावना गुप्ता विजयी रही.
वही रस्साकशी में मुकाबला दो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह व हेम सागर सिदार की टीम मुकाबला हुआ जिसमें अभिषेक सिंह की टीम विजयी रही वही जलेबी दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें पुरुष वर्ग में निरीक्षक रितेश मिश्रा व महिला वर्ग में उत्तरा कुमारी ने प्रतियोगिता जीता।
एसपी भावना गुप्ता ने सभी खिलाडियों को बधाई शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल हो या जंग आपसी सामंजस्य व सहयोग से भाग ले तो विजय अवश्य मिलती है और उत्साह का संचार होता है इस तरह के आयोजन से सामंजस्य स्थापित होता है मेलजोल बढ़ता है और उत्साह का संचार होता है आने वाले समय में हम पारिवारिक खेल का भी आयोजन करेंगे जिसमें बच्चे व बडे़ सभी शामिल होंगे।