पारंपरिक नृत्य,राउत नाचा,गड़वा बाजा, मुरली की तान और दोहों की गूंज: दीपावली मिलन समारोह में पहुँचे पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल का कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत…

गरियाबंद- आने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस ने दीपावली मिलन समारोह का आयोजन कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरा दिया l राजिम विधानसभा के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल के द्वारा आज गरियाबंद विश्राम भवन में दिवाली मिलन समारोह का कार्यक्रम रखा गया था , पूर्व विद्यायक अमितेश शुक्ल का स्वागत कांग्रेसियों ने बड़े धूमधाम से आतिशबाजी गाजे बाजे और राउत नाचा के साथ किया इस समारोह में जिले के जनप्रतिनिधि और आम जनता के साथ कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

जब घुमरी पहन कर पूर्व विद्यायक के साथ झुमें कांग्रेसी ख़ुद को थिरकने से रोक नहीं पाए शुक्ल

छत्तीसगढ़ में देवारी (दीपावली) सबसे प्रमुख त्योहारो में से एक माना जाता है और इस त्योहार में राउत नाचा का विशेष महत्व है और जब आज विश्राम ग्रह में कांग्रसियों में पूर्व विधायक को घुमरी पहनाकर दोहा गया तो ख़ुद को पारंपरिक नृत्य की धुन में थिरकने से नहीं रोक पाए पूर्व विधायक अमितेश शुक्ल इस अवसर पर श्री शुक्ल को नाचा की पारंपरिक वेशभूषा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने राउत नाचा के शौर्य, गौरव और समृद्धि को सांस्कृतिक परंपरा का प्रतीक बताया।

Related News

आने वाले समय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है सभी दृढ़ता से एक हो जाए कांग्रेसी

कार्यक्रम के दौरान दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विधायक शुक्ल ने कहा कि पर्व खुशियां लेकर आते हैं, इन पर्वों पर एक-दूसरे का सम्मान करने के लिए यह मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक श्री शुक्ल ने कहा हमर छत्तीसगढ़ के और पूरा हिन्दुस्तान के बड़े त्यौहार दीपावली है, मै सभी कार्यकर्ताओं को इस मिलन समारोह के माध्यम से आपके कुशल भविष्य की कामना करता हु,,

आने वाले समय में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव होना है सभी दृढ़ता से एक हो जाए और तय प्रत्याशी कौन होगा और कौन जीतने लायक है किसके लिए विचार करना शूरू कर दे,l हमे एक होकर पंचायत चुनाव में सफल होना है मै आप सभी के मंगल कामना के लिए भगवान से विनती करता हु इस अवसर पर कांग्रेस के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और जिले से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related News