Town hall became a cowshed : लाखों का टाउनहाल बन गया गौशाला और गैरेज…देखरेख के अभाव में टाउनहाल हुआ जर्जर

 

:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगर में लाखों रूपए खर्च कर सुविधायुक्त टाउनहाल बनाया गया है. स्वीकृति तत्कालीन नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा दिलाई गई थी. भवन बन गया और शहरवासी इसका उपयोग भी करने लगे. किंतु घटिया निर्माण की वजह से यह भवन कुछ ही वर्षो में जर्जर होने लगा.

वार्ड क्रमांक 8 झिलमिला में बने टाउनहाल की जर्जर हालत देखते हुए नगरपालिका परिषद द्वारा इसके मरम्मत के लिए पुनः लाखो.रुपये स्वीकृत किया गया. टाउनहाल की जर्जर स्थिति को देखते हुए  मरम्मत के स्थान पर भवन को पूरी तरह गिराकर नए रूप में बनाये जाने का सुझाव दिया गया था किंतु मरम्मत के नाम से तात्कालिक होने वाली कमाई को देखते हुए  इस सुझाव को अस्वीकार करते हुवे पुनः लाखो रुपये खर्च कर इसकी मरम्मत की गई इसके कुछ ही वर्षो बाद यह भवन पुनः जर्जर हो चुका है.

भवन की सारी खिड़कियों के कांच तोड़ दिए गए हैं. भवन का मुख्य द्वार में लगा चैनल गेट टूट फुट जाने से रनिग कंडीशन में नही है. इसलिए गेट बंद ही नही होता. जिसके चलते भवन के अंदर  पशु अंदर घुस रहे हैं व गंदगी कर रहे हैं. यत्र तत्र कूड़े करकटो की भरमार है. जिसे देखने से ऐसा लगता है जैसे महीनों इसकी सफाई नही की गई हो.अंदर गंदगी व दुर्गन्ध का यह माहौल है कि अंदर 2 मिंनट भी रुक पाना संभव नही है. लाइट , बिजली व पंखे सब गायब है.

रात को सुनसान व खाली जगह पाकर नशेड़ियों व शराबियों के लिए यह एक अच्छा व सुरक्षित स्थान साबित हो रहा है. वही कुछ लोग 1-2 गंदे कमरे को ठीक कर रहने भी लगे हैं. नगरपालिका द्वारा यहां बेहतर फिटनेश के लिए 10 -12 जिम भी लाखों रुपये खर्च कर लगाया गया है. पर जिस स्थान पर जिम लगाया गया है वहां की गंदगी , भरे हुवे पानी व ट्रकों से ढक चुकी जिम अब खुद के बेहतर स्वास्थ्य का होने का इंतजार कर रही है.

भवन को चारों तरफ से बाउंड्री वाल देकर सुरक्षित रख जाना था पर ऐसा नही किया गया. टाउनहाल में खाली जगह व उपयोगहीनता को देखते हुवे ट्रके मालिको के लिए यह किसी सुरक्षित स्थान से कम नही है. बड़ी बड़ी 12 -15 ट्रके इस भवन के आंगन में आराम से आ जाती है. अभी भी यहां 7-8 ट्रके खड़ी है.

इस संबंध में पार्षद युवराज गोस्वामी को पूछे जाने पर बताया गया कि एक बार जब पार्षदों से अपने अपने वार्डो में काम की जानकारी मांगी गई उस वक्त इस भवन के मरम्मत की मांग की गई थी उसके बाद कि जानकारी उन्हें नही है.
नगर व वार्डवासियों ने इस जर्जर हो चुके भवन को गिराकर नए सिरे से चारो तरफ बाउंड्रीवाल के साथ नया सुरक्षित भवन बनाये जाने की मांग की है । चूंकि नगर के इस क्षेत्र में छोटे मोटे कार्यक्रमो के लिए जगह नही होने के कारण भारी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है.