:रामनारायण गौतम:
सक्ती: बेहद खुशनुमा बरसात का मौसम और परिवार सहित बच्चों को जाने का मन तो क्यों ना चला जाए सक्ती जांजगीर चांपा के नजदीक लोकप्रिय शानदार नगरदा जलप्रपात यहां का दृश्य इन दिनों अत्यंत आकर्षक मनमोहक सुंदरता का प्रमाण है.
यह अपनी खूबसूरती के कारण पिकनिक पॉइंट बन गया है और रमणीय हो गया है लोकप्रिय पर्यटन स्थल इस मनोरम वातावरण में जो प्रकृति प्रेमियों और रोमांच प्रेमियों को आकर्षित करता है.

यह अद्भुत झरना अपने मधुर ध्वनि और आसपास हरी-भरी सुंदरता सुकून प्रदान करती है एकांत वातावरण अपनी खूबसूरती बिखेरती है स्थानीय लोग अपने परिवार और डागा कॉलोनी बरपाली चौक चांपा निवासी मधु अजय अंशिका लक्ष्य ऐरन अग्रवाल अपने परिवार के साथ जाना हुआ पर्यटक बड़ी संख्या में वहां पहुंचकर प्रकृति की खूबसूरती का आनंद ले रहे हैं नगरदा जलप्रपात यहां चट्टानों पर पानी की धाराएं अपनी शान से बहती हैं आज एक प्राकृतिक सौंदर्य का प्रतीक हो गया है