(Review of development works) पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

(Review of development works)

(Review of development works) पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

(Review of development works) दंतेवाड़ा . जिले में ब्लॉक स्तरीय बैठक लेकर चल रहे विकास कार्यों, स्वास्थ्य जैसे विभिन्न विषयों की समीक्षा कलेक्टर श्री विनीत नंदनवार द्वारा की जा रही है इसी कड़ी में आज कलेक्टर की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय बैठक जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में सम्पन्न। बैठक में राजस्व विभाग से बी1 वाचन, अविवादित नामांतरण, फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, अभिलेख दुरुस्ती, जैसे प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की।

(Review of development works) लंबित प्रकरणों को निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही समय से पंजी संधारण करने को कहा। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से केसीसी प्रकरण, रबी फसल कार्यक्रम, उद्वहन सिंचाई, जैविक खेती, गोधन न्याय योजना अंतर्गत गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट इत्यादि की जानकारी ली।

(Review of development works) सचिवों से मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन, भूमि समतलीकरण, आदि के बारे में जानकारी लेते हुए कहा की किसी भी स्थिति में मनरेगा का भुगतान लंबित न रहे। साथ ही देवगुड़ी, गौठान, आंगनबाड़ी, पेंशन, चरागाह, पैरादान, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सामुदायिक शौचालय का निर्माण की जानकारी ली। जल जीवन मिशन में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिए।

स्वास्थ्य विभाग से लक्ष्य दंपति, गर्भवती पंजीयन, एएनसी जांच, शिशु पंजीयन, शतप्रतिशत बच्चों का टीकाकरण, अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति, संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि आगामी दिवसों में दोबारा समीक्षा की जाएगी।

बैठक में जिला निर्माण समितियों व निर्माण विभागों द्वारा कराये जा रहे विभिन्न मद अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों की भी जानकारी ली गई। उन्होंने लंबित निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

महिला बाल विकास विभाग से कौशल्या मातृत्व योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुपोषण योजना, बच्चों की कुपोषण की स्थिति की जानकारी लेते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की भर्ती संबंधित जानकारी ली। बैठक में कलेक्टर ने अच्छे कार्य करने वालों की प्रशंसा करते हुए आगे भी जिम्मेदारी पूर्वक कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  ललितादित्य नीलम, अपर कलेक्टर  संजय कन्नौजे, एसडीम श्री कुमार बिश्वरंजन, जनपद पंचायत दंतेवाड़ा सीईओ श्रीमती कल्पना ध्रुव सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU