(Swami Vivekananda Vidya Mandir) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद मेला 2023 का भव्य आयोजन

(Swami Vivekananda Vidya Mandir)

(Swami Vivekananda Vidya Mandir) राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद मेला 2023 का भव्य आयोजन

(Swami Vivekananda Vidya Mandir) स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल नवागढ़ में सदी के महापुरुष स्वामी विवेकानंद जी के 150 वी जन्म शताब्दी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद मेला 2023 का भव्य आयोजन किया गया । जिसमे विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ साथ पालकों के लिए खेलों का आयोजन भी किया गया !

(Review of development works) पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा

जिसमें बलून फुलाओ, बलुन तोड़ो ,बाल्टी में गेंद डालो,गिलास गिराओ व प्रश्नोत्तरी जैसे विविध प्रकार के आयोजन किए गए जिसमे समस्त पालक गण बहुतायत की संख्या में भाग लेकर विवेकानन्द मेले का भरपूर आनंद लिए। इस अवसर पर विवेकानंद मेले में छात्र छात्राओं ने विविध व्यापारिक स्टॉल भी लगाए जिसमे व्यपार करने की दक्षता से रूबरू हुए।

(Swami Vivekananda Vidya Mandir) कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुदयाल बंजारे ( संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ,विधायक विधान सभा नवागढ़) अध्यक्षता तिलक घोष (अध्यक्ष न. प. नवागढ़) विशेष अतिथि राकेश जायसवाल ,सौरभ ताम्रकार ,समस्त पार्षद गण व एल्डर मैन नवागढ़ उपस्थित थे ।

विवेकानन्द मेले के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि ने विवेकानंद के विचारों को अपने जीवन में धारण करने का संदेश दिया साथ ही 2021-22 में विद्यालय में कक्षा के.जी वन से लेकर कक्षा दसवीं तक प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

(Swami Vivekananda Vidya Mandir) इस अवसर पर विद्यालय प्रमुख विरेन्द्र जायसवाल ने राष्ट्रीय युवा दिवस की बधाई देते हुए कहा कि युवा वो होता है जो बिना अतीत की चिंता किए अपने भविष्य के लक्ष्यों की दिशा में काम करता है। तथा निरंतर आगे बढ़ता जाता है। राष्ट्रीय युवा दिवस के इस अवसर पर आए हुए समस्त अतिथियों को विद्यालय परिवार की ओर से विवेकानंद जी की प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

https://fb.watch/hTQYGFwNwX/?mibextid=RUbZ1f

विद्यालय के प्राचार्य नरेश कुमार साहू ने सफल आयोजन के लिए समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी।उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त स्टॉप,छात्र छात्राएं तथा पालक गण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU