अयोध्या. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या स्थित रामलला मंदिर पहुंचेंगे। उनका यह दौरा आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां वे मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर के शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे। यह ध्वजारोहण मंदिर निर्माण की पूर्णता और सांस्कृतिक उत्सव का प्रतीक माना जा रहा है।
प्रधानमंत्री का कार्यक्रम सुबह लगभग 10 बजे सप्त मंदिर से प्रारंभ होगा। अयोध्या एयरपोर्ट से वे हेलीकॉप्टर के माध्यम से साकेत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे, जहां से रोड शो के जरिए राम मंदिर परिसर की ओर प्रस्थान करेंगे।
दौरे के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। मंदिर परिसर में प्रवेश केवल क्यूआर कोड धारक आमंत्रित अतिथियों को ही मिलेगा, जबकि आम जनता के प्रवेश पर रोक रहेगी।