रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में विभिन्न अध्ययनशालाओं में अतिथि व्याख्याता एवं अतिथि शिक्षण सहायक के 28 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि सोमवार है।
आवेदकों को समस्त आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन विश्वविद्यालय के कुलसचिव के नाम से डाक द्वारा प्रेषित करना होगा।
ये पद रसायन, भौतिकी एवं खगोल भौतिकी, जैविकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फोटोनिक्स, भू विज्ञान एवं जल प्रबंधन, फार्मेसी, पर्यावरण विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र, कॉमर्स, फॉरेंसिक साइंस, अक्षय ऊर्जा प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन, साहित्य एवं भाषा अध्ययनशालाओं में हैं।
छत्तीसगढ़ के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। प्राप्त आवेदनों की सूची तथा साक्षात्कार की तिथि विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।