To spread awareness about education : जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन ने अचानकमार वन क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम का किया आयोजन
To spread awareness about education : बिलासपुर। शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन ने अचानकमार वन क्षेत्र में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत फाउंडेशन ने प्राइमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों को आवश्यक शिक्षण सामग्री जैसे स्कूल बैग, पैन, कॉपियाँ, और पेंसिल आदि वितरित कीं। इस पहल का उद्देश्य वन ग्रामों के बच्चों और उनके अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराना है।
डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा से ली प्रेरणा
स्वर्गीय प्रोफेसर डॉ. प्रभुदत्त खेड़ा से प्रेरित होकर फाउंडेशन वन क्षेत्र में शिक्षा जागरूकता का यह अभियान चला रहा है। डॉ. खेड़ा ने 1982 से 2019 तक अचानकमार में रहकर वन क्षेत्र के आदिवासी बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी। उनकी प्रेरणा से ही आज जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन यह अभियान जारी रखे हुए है। आज के कार्यक्रम में अध्यक्ष विकास चंद्र वर्मा, वनकर्मी दीपप्रकाश सकत, स्कूल के प्रधान पाठक तुलेश्वर सिंह, सहायक शिक्षिका सोनिया कसयाल, और फाउंडेशन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
वन ग्रामों में शिक्षा और जागरूकता अभियान
To spread awareness about education : जीवधर्णी सेवा फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से अचानकमार, शिवतराई, खोडरी, सिवलखार, सरसढोल, बिन्दावाल, छापरवा, हरिपुर और अन्य वन ग्रामों में शिक्षा और जागरूकता अभियान चला रहा है। फाउंडेशन के सदस्य नियमित रूप से इन क्षेत्रों के स्कूलों में जाकर बच्चों की जरूरतों का पता लगाते हैं और प्रधान पाठकों तथा शिक्षकों के सहयोग से आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते हैं। इसके अलावा, फाउंडेशन बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए भी प्रयासरत है।