तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं।
उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि “अमित शाह को अपना सिर काटकर प्रधानमंत्री मोदी की मेज पर रख देना चाहिए।”
यह बयान उन्होंने मंगलवार (26 अगस्त) को पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में अवैध घुसपैठ और जनसांख्यिकी परिवर्तन के मुद्दे पर दिया। इस बयान के बाद कृष्णानगर कोतवाली थाने में बीजेपी नेता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
महुआ मोइत्रा ने आरोप लगाया कि देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए पांच सेनाएं तैनात हैं, जो सीधे गृह मंत्रालय और गृह मंत्री के अधीन आती हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री 15 अगस्त को लाल किले से घुसपैठ और जनसांख्यिकी परिवर्तन का मुद्दा उठा रहे थे, तब सामने बैठे गृह मंत्री ताली बजा रहे थे और मुस्कुरा रहे थे।
सांसद ने आगे कहा कि यदि बाहरी लोग आकर बस रहे हैं, जमीनें कब्जा रहे हैं और महिलाओं के साथ गलत बर्ताव कर रहे हैं, तो गृह मंत्री को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।