रायपुर जीपीओ में स्पीड पोस्ट बुकिंग की समय-सीमा बढ़ी, रात 10 बजे तक मिलेगी सुविधा

रायपुर। आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रायपुर प्रधान डाकघर में स्पीड पोस्ट बुकिंग की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग हरीश कुमार महावर ने बताया कि अब रायपुर जीपीओ में स्पीड पोस्ट की बुकिंग रात्रि 10 बजे तक की जा सकेगी। इससे कार्यरत नागरिकों सहित आमजन को डाक सेवाओं का लाभ अधिक समय तक मिल सकेगा।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आधार अपडेटेशन की सुविधा अब कार्यालयीन दिवसों के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को भी रायपुर जीपीओ में उपलब्ध रहेगी। इस व्यवस्था से नागरिकों को डाक एवं आधार से संबंधित सेवाओं में अतिरिक्त सहूलियत मिलेगी।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *