भारत-साउथ अफ्रीका दूसरे वनडे की टिकट बुकिंग आज शाम 5 बजे से फिर शुरू

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे मैच के लिए दूसरे चरण की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज (28 नवंबर) शाम 5 बजे से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) ने इसके लिए ticketgenie.in को अधिकृत किया है।

पहले चरण में 22 नवंबर को साइट खुलने के मात्र 16 मिनट में 18 हजार टिकट बुक हो गए थे, जिसके बाद सर्वर पर अत्यधिक दबाव के कारण बुकिंग बंद कर दी गई थी।

दूसरे चरण में भी एक आईडी पर अधिकतम चार टिकट ही बुक किए जा सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के बाद फिजिकल टिकट लेने के लिए दर्शकों को अपना स्मार्टफोन साथ लेकर बूढ़ातालाब स्थित इंडोर स्टेडियम काउंटर पर जाना होगा। यह काउंटर 24 नवंबर से खुला है और 2 दिसंबर शाम तक开放 रहेगा।

संघ ने बताया कि 50 हजार से अधिक क्षमता वाले स्टेडियम के लिए कुल 46 हजार टिकट बिक्री बिक्री के लिए रखे गए हैं। पहले चरण में बुक 18 हजार टिकटों में से अब तक 70 फीसदी यानी करीब 12,600 टिकट काउंटर से जारी किए जा चुके हैं। शहर से बाहर के दर्शकों के लिए अन्य शहरों में काउंटर की व्यवस्था नहीं है। साथ ही मैच के दिन स्टेडियम के आसपास फिजिकल टिकट उपलब्ध होंगे या नहीं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *