लक्ष्मीनगर सुपेला हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार

रमेश गुप्ता

भिलाई। शनिवार की शाम को लक्ष्मीनगर सुपेला में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटों के भीतर ही आरोपियों को दबोच लिया है। जिनमें से मुख्य आरोपी सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक अन्य फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। खासबात यह है कि मुख्य आरोपी नाबालिग है जिसने तैश में आकर इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नाबालिग के साथ राहुलवा और रोशन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
बता दें सुपेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत लक्ष्मी नगर पुराने देशी शराब भट्टी के पास शाम 6:30 बजे धीरज महानंद उर्फ टकला की हत्या कर दी गई थी। धीरज महानंद हत्या के मामले में बिलासपुर जेल से छूटकर आया था। बताया जा रहा है कि गौरा-गौरी पूजा के दौरान धीरज महानंद (25) की हत्या उसके ही दोस्तों ने मिलकर की। धीरज को लहूलुहान हालत में शास्त्री अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
कुम्हारी से पकड़ाए आरोपी
हत्याकांड के बाद सुपेला थाने की पुलिस व एआईसीसी की टीम लगातार आरोपियों की पतासाजी कर रही थी। सीसी टीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। पुलिस से बचने के लिए आरोपी लगातार छिप रहे थे। इनपुट के आधार पर पुलिस ने पीछा किया आरोपियों को कुम्हारी से गिरफ्तार किया। पुलिस ने राहुलवा, रोशन यादव व नाबालिग आरोपी को दबोचा। पूछताछ में पता चला है कि इस हत्याकांड में एक और युवक शामिल है उसकी भी तलाश की जा रही है।
तैश में आकर दिया वारदात को अंजाम
इस पूरी हत्याकांड के पीछे की वजह गुस्सा व आवेश है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि मृतक व आरोपी सभी दोस्त हैं। गौरागौरी के दिन लगभग 4 बजे धीरज महानंद का विवाद हुआ था। इसके बाद रोशन यादव अपनी स्कूटी पर धीरज को बिठाकर राहुलवा और एक नाबालिग के पास ले गया। यहां इनके बीच में विवाद शुरू हो गया। धीरज कहने लगा कि मैं किसी को कुछ नहीं समझता। अपने पार्टनर को भी कुछ नहीं समझा तो तुम लोग क्या हो। इसके बाद नाबालिग सहित तीनों तैश में आ गए। नाबालिग आरोपी ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया जिससे धीरज उर्फ टकला की मौत हो गई।
मृतक के खिलाफ दो मामले सुपेला में दर्ज हैं
प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि मृतक धीरज महानंद उर्फ टकला के खिलाफ सुपेला थाना में दो प्रकरण दर्ज हैं। बिलासपुर में एक हत्या के बाद से वह जेल में बंद था। दो माह पहले ही वह जेल से छूटकर भिलाई पहुंचा था। भिलाई पहुंचने के बाद दंबगई दिखाने लगा था। शनिवार को भी विवाद के बाद इसके दोस्तों ने इसका मर्डर कर दिया है। इस मामले में एक और आरोपी चिह्नित किया गया है जिसकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।