दुर्ग/भिलाई। जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छोटे भाई ने अपनी ही सगी बहन के घर से करीब ढाई लाख रुपये की चोरी कर ली। पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी भाई, उसके एक साथी और एक ज्वेलरी दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड भिलाई निवासी सन्नी साहू ने 14 दिसंबर को जामुल थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि 6 दिसंबर को वह काम से बाहर गया हुआ था और उसकी पत्नी घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसका साला सुरेश साहू घर आया। कुछ समय बाद सन्नी की पत्नी सामान लेने बाजार चली गई। घर खाली होने का फायदा उठाकर सुरेश साहू ने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नकद रकम चोरी कर ली।
चोरी गई संपत्ति की कुल कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई गई है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद जामुल पुलिस और एसीसीयू यूनिट की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पुलिस ने सन्नी साहू के साले सुरेश साहू की गतिविधियों पर नजर रखी।
लगातार पतासाजी के बाद 16 दिसंबर को पुलिस ने सुरेश साहू को जामुल क्षेत्र से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने चोरी की वारदात को स्वीकार करते हुए बताया कि उसने जेवरात एक ज्वेलरी दुकान में गिरवी रख दिए थे, जबकि नकद रकम जुएं में हार गया था। पुलिस ने इस मामले में सुरेश के एक साथी और ज्वेलरी दुकान के संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की जांच जारी है।