भक्ति गीतों से मशहूर हुए सिंगर हंसराज रघुवंशी को जान से मारने की धमकी दी गई है।
आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग से जुड़ा बताया
और 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। इस मामले में हंसराज के
परिवार ने पंजाब के मोहाली में FIR दर्ज करवाई है।

कौन है आरोपी?
मध्य प्रदेश के उज्जैन निवासी राहुल कुमार नागड़े पर मामला दर्ज किया गया है। शिकायत के अनुसार, राहुल पहली बार हंसराज से उज्जैन के महाकाल मंदिर में मिले एक कार्यक्रम के दौरान जुड़ा था। उसने खुद को परिवार का भक्त और ‘छोटा भाई’ बताकर भरोसा जीत लिया और धीरे-धीरे परिवार के बेहद करीब पहुंच गया।
कैसे फैलाया भ्रम, कैसे रची साज़िश?
- ‘राहुल रघुवंशी’ नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया
- खुद को सिंगर का सगा भाई बताकर अकाउंट फॉलो करवाया
- 2023 में हंसराज की शादी में भी शामिल हुआ
- परिवार के कॉन्टैक्ट नंबर और तस्वीरें अपने पास रखी
- आयोजकों व प्रशंसकों को गुमराह कर ठगी शुरू की
- एक ओडिशा की महिला को भी ‘परिवार का हिस्सा’ बताकर भ्रमित किया
अनफॉलो करते ही बदला रूप, शुरू हुई जानलेवा धमकियां
जैसे ही हंसराज और उनकी पत्नी कोमल सकलानी ने आरोपी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो किया, आरोपी ने गाली-गलौज और वीडियो कॉल के ज़रिए उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दिया। धमकी में उसने गैंग कनेक्शन का हवाला देते हुए कहा कि अगर पैसे नहीं दिए तो गंभीर अंजाम भुगतना पड़ेगा।
FIR में लगी धाराएं
पुलिस ने आरोपी पर BNS की धारा 296, 351(2), 308(5) और आईटी एक्ट 67 के तहत मामला दर्ज किया है।