सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ा रहा है ये अंग्रेजी बल्लेबाज, 2020 से अबतक ठोंक चुका है 23 शतक…

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल सचिन तेंदुलकर के नाम है, लेकिन अब इंग्लैंड टीम का एक खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को ब्रेक करने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. इस रिकॉर्ड का टूटना अंसभव माना जाता है. उन्होंने 24 साल के लंबे करियर में यह विरासत बनाई थी, जिसे छू पाना भी किसी बल्लेबाज के लिए बेहद कठिन माना जाता है. सचिन ने टेस्ट में 15,921 रन और 51 टेस्ट शतक जमाए हैं. अब उनका ये रिकॉर्ड खतरे में लग रहा है, क्योंकि एक अंग्रेज बल्लेबाज बहुत तेजी से सबसे ज्यादा टेस्ट रनों का रिकॉर्ड ब्रेक करने की तरफ दौड़ रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि जो रूट हैं.

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त एशेज में खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन में चल रहे दूसरे यानी डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शतक ठोका. 206 बॉल पर 138 रनों की पारी से उन्होंने एक बार फिर दिखा दिया कि वो क्यों टेस्ट क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते हैं. उनकी पारी में 15 चौके और एक छक्का शामिल रहा. यह रूट के करियर का 40वां टेस्ट शतक है.

सचिन ने कितने टेस्ट शतक बनाए?

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम है, जिन्होंने कुल 51 शतक ठोके. रूट 40 सेंचुरी पूरी कर चुके हैं. अब सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें 12 और शतक चाहिए होंगे. रूट ने साल 2020 से अबतक कुल 71 टेस्ट खेले और 23 शतक ठोक दिए. इस दौरान 21 फिफ्टी भी जमाईं. वो तेजी से शतकों की तरफ बढ़ रहे हैं. माना जा रहा है कि अगर वो अगले 3–4 साल तक ऐसे ही खेलते रहे तो सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंचना नामुमकिन नहीं रहेगा.

रूट को कितने रनों की जरूरत?

जो रूट अपने करियर में अब तक 160 टेस्ट मैचों की 291 पारियों में कुल 13,689 रन बनाए हैं. यह आंकड़ा उन्हें सचिन तेंदुलकर के ठीक पीछे नंबर दो पर ला देता है. अब रूट सचिन के 15,921 टेस्ट रन के रिकॉर्ड से सिर्फ 2,233 रन दूर हैं. शतक का रिकॉर्ड तोड़ना मुश्किल है, लेकिन रनों के मामले में वो सचिन से आगे निकल गए हैं. इंग्लैंड की टीम हर साल 12–14 टेस्ट मैच खेलती है और रूट अब भी शानदार फिटनेस में हैं. 34 साल की उम्र में वह आसानी से अगले 3–4 साल तक खेल सकते हैं. ऐसे में यह अंतर मिटाना उनके लिए पूरी तरह संभव लगने लगा है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Test cricket)

सचिन तेंदुलकर (भारत)- 15,921
जो रूट (इंग्लैंड)– 13,689
रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)– 13,378
जैक कैलिस (द. अफ्रीका)– 13,289
राहुल द्रविड़ (भारत)– 13,288

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *