:राजेश राज गुप्ता:
कोरिया। थाना चरचा पुलिस ने चोरी के एक मामले का
पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी और दो विधि-विरुद्ध बालकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए लैपटॉप, मोबाइल, गहने और अन्य कीमती सामान भी बरामद किए हैं।
मामला थाना चरचा क्षेत्र के स्टाफ कॉलोनी का है। प्रार्थी अमित कुमार चखियार (37 वर्ष) ने 22 अगस्त 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 1 अगस्त को अपने पैतृक घर अंबिकापुर गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने उनके क्वार्टर का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और तीन लैपटॉप (डेल, एलजी, एसर), चार मोबाइल, चार्जर, चांदी का सिक्का, सूखे मेवे, गहने और अन्य सामान चोरी कर लिए। चोरी गए माल की कुल कीमत लगभग ₹1.24 लाख बताई गई।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की। संदेह के आधार पर पूछताछ में आरोपी बबन कुमार बसोर (18 वर्ष) निवासी केटीसी कॉलोनी चरचा ने अपराध स्वीकार किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक नोकिया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की। आगे की पूछताछ में बबन ने अपने दो नाबालिग साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। दोनों विधि-विरुद्ध बालकों को पूर्व में गिरफ्तार कर लैपटॉप, मोबाइल, हार और दो बैग बरामद किए जा चुके हैं।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल और एसडीओपी राजेश साहू के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रमोद पांडे एवं थाना चरचा पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।