(Then the mood of the weather changed) फिर बदला मौसम का मिजाज : नमी युक्त हवा से बढ़ गई ठिठुरन, ठंड और कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, बूंदाबांदी भी हुई

(Then the mood of the weather changed)

(Then the mood of the weather changed) फिर बदला मौसम का मिजाज 

(Then the mood of the weather changed) खरोरा। एक बार फिर मौसम करवट बदल दी है। बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त पूर्वी हवा आने के कारण कई इलाकों में हल्का घना कोहरा छाए रहे। राजधानी के आउटर इलाकों में भी सुबह हल्का कोहरा छाए रहे।

कुछ क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में गिरावट के कारण ऐसी स्थिति बनी है।

(Then the mood of the weather changed) आगामी दो-तीन दिन तक ऐसे ही मौसम बने रहने का अनुमान है। उल्लेखनीय है कि, कुछ इलाकों में कोहरा छाए रहने का अलर्ट भी जारी किया गया है। बीते मंगलवार को बादल छाए रहने से धूप-छांव का लुकाछिपी चलता रहा।

फिर बुधवार को एका एक मौसम का मिजाज बदल गया। बदली छाए रहने से दिन में कंपकंपी बढ़ गई है। ठिठुरन से बचने लोग घरों में ही दुबके रहे। वहीं अनेक स्थानों पर दिन में भी अलाव जल रहे थे।

(Then the mood of the weather changed) इधर, बारिश की आशंका से ग्रामीण इलाकों में किसान खलिहान में रखे धान को सुरक्षित स्थान पर ले जाने जद्दोजहद करते नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो-तीन दिन तक तापमान में उतार-चढा़व की संभावना है। वहीं आने वाले 72 घंटों में रात का पारा 3 डिग्री तक गिरने के आसार है। दिनभर बादल छाए रहने से पारा उतर गया है।

(Then the mood of the weather changed)  वहीं न्यूनतम तापमान बढ़ गया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दो-तीन दिन बाद हवा की दिशा में बदलाव के साथ ठंड एक बार फिर जोर पकड़ सकती है। इधर, मौसम बदलने से छत्तीसगढ़ की फिजा पर ठंडक घुल गई है। ठंडी हवाएं चल रही है।

लिहाजा कंपकपी भी बढ़ गई है। धूप नहीं निकलने से लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं। रात के समय ठंड और भी ज्यादा महसूस होने लगी है। दोपहर और शाम को भी ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है।

(Then the mood of the weather changed)  आसमान पर बादल की हल्की पर्त छा जाने से सर्द हवाओं से ठंड के तेवर तल्ख हो गए जिससे कंपकंपी बढ़ गई है। लिहाजा, ठंड का अहसास अब शरीर को चुभने लगा है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम साफ होती ही प्रदेश में ठिठुरन बढ़ जाएगी।

बदली छाए रहने से दिन ठिठुर रहा है वहीं रातें भी मुश्किल भरा हो गया है। राजधानी के आउटर इलाकों में भी सर्द हवाओं से लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है।

अधिकांश हिस्सों में हल्के बादल छाए रहने से दिन का तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग ने दो-तीन दिन तक बादल छाए रहने की संभावना जताई है। ठंड बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

मौसम बदलने से प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर जैसी स्थिति भी देखी जा रही है। ठंड से बचने जगह-जगह सुबह से हि अलाव जल रही है।

शॉल, स्वेटर, कंबल आदि गर्म कपड़ें ओढ़कर लोग बाहर निकल रहें हैं। नम हवाओं के आने से ठंड बढ़ गई है। लिहाजा, इससे बचने लोग तरह-तरह के जतन कर रहे है। मौसम का रूख बदलने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU