गाँव गाँव में सुआ नृत्य की बयार बडे उत्साह के साथ बच्चियाँ संस्कृति को आगे बढाने कर रही प्रयास

बलौदाबाजार। दीपावली त्योहार आते ही मन में नयी उमंग व उत्साह का वातावरण बन जाता है वही गाँव गाँव में सुआ नृत्य प्रारंभ हो जाता है जिसमें छोटी बच्चियों से लेकर बडे़ बुजुर्ग सुआ नृत्य करते हैं। ऐसे ही कसडोल पिथौरा मार्ग पर ग्राम नवांगाव में ग्रामीण लड़कियां सड़कों पर सुआ नृत्य करते नजर आ जाती है।
सुवा नृत्य करने वाली लड़कियों से जब पुछा गया तो बताया कि दीपावली पर शिव पार्वती का हमलोग शादी करते हैं तथा गोवर्धन पूजा मनाते है इसके पहले गाँव गाँव में सुवा नृत्य के माध्यम से मंगल गीत गाकर लोगों को त्योहार पर आमंत्रित भी करते हैं। और सुवा नृत्य से जो पैसा उपहार में मिलता है उससे हमलोग शिवपार्वती विवाह में खर्च करते है साथ ही यह हमारी संस्कृति है जिसे हम लोग आगे बढाने का काम कर रहे हैं।
सुआ नृत्य कर रही दुलेश्वरी ठाकुर ने बताया कि गाँव में हमलोग घर घर जाकर सुख नृत्य करते हैं वहीं शहर में भी जाते हैं पर शहर यहाँ से काफी दुर है इसलिए कसडोल पिथौरा मार्ग पर सुआ नृत्य कर आने जाने राहगीरों को इस नृत्य के माध्यम से शिवपार्वती विवाह में आमंत्रित करते हैं साथ ही सहयोग भी लेते हैं। हिना ठाकुर ने बताया कि वह पढाई भी करती है पर शिक्षा के साथ संस्कार और अपनी संस्कृति को आगे बढाने की आवश्यकता भी है जिससे हमारी यह संस्कृति आगे बढ़ते रहे इसलिए हम सब सुख नृत्य करते हैं।