बेटियों की शिक्षा के मार्ग में बढ़ा आत्मनिर्भरता का पहिया,कांकेर में एनएचएआई ने 70 छात्राओं को साइकिलें भेंट कर बढ़ाया हौसला

कांकेर। ग्रामीण अंचल की बेटियों में शिक्षा के प्रति उत्साह और आत्मनिर्भरता की भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं मे. दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नरहरपुर तहसील के ग्राम दाबीपानी में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर 70 स्कूली छात्राओं को साइकिलें वितरित की गईं, ताकि वे आसानी से स्कूल जा सकें और पढ़ाई में निरंतरता बनी रहे।


“बेटियां देश का भविष्य हैं” — शमशेर सिंह

कार्यक्रम के दौरान एनएचएआई अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक शमशेर सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा,

“बेटियां देश का भविष्य हैं। उनके लिए शिक्षा की राह आसान बनाना हमारा दायित्व है। साइकिल मिलने से उन्हें न सिर्फ स्कूल आने-जाने में सुविधा होगी बल्कि उनमें आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।”

उन्होंने कहा कि एनएचएआई न केवल सड़कों का निर्माण कर रहा है बल्कि समाज निर्माण की दिशा में भी योगदान दे रहा है।


कार्यक्रम में रही छात्राओं की उत्साही भागीदारी

साइकिल वितरण कार्यक्रम के दौरान परियोजना कार्यान्वयन इकाई अभनपुर के टेक्निकल मैनेजर प्रखर अग्रवाल, मनीष तिवारी, संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार, स्थानीय शिक्षकगण तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि यह प्रयास बेटियों की शिक्षा के प्रति समाज में सकारात्मक संदेश देगा।


सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल बना एनएचएआई

एनएचएआई और निर्माण कंपनी दिलीप बिल्डकॉन द्वारा यह पहल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत की गई है।
इस तरह की पहल ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की पहुंच को आसान बनाती है और बेटियों में आत्मनिर्भरता का भाव जगाने में अहम भूमिका निभाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *