:राजकुमार मल:
भाटापारा- किड्स हाफ 50 से 100 रुपए। किड्स फूल 500 से 700 रुपए। बढ़ी नहीं है प्लास्टिक के पुतलों की कीमत लेकिन मांग जरूर बढ़ रही है परिधान विक्रेता संस्थानों की क्योंकि त्यौहार और पर्व की तैयारी चालू हो चली है।

आवश्यक हो चले हैं कपड़ा दुकानों में प्लास्टिक के हाफ और फूल पुतले क्योंकि इन्हें देखकर एक अनुमान लग जाता है कि खरीदे जा रहे परिधान खुद पर कैसे दिखेंगे ? इसलिए प्लास्टिक के पुतले यानी डमी का भी बाजार जबरदस्त ग्रोथ ले रहा है। प्रतिसाद इतना जोरदार कि अब ग्रामीण क्षेत्र की कपड़ा दुकानों में भी नजर आने लगे हैं।
किड्स सबसे आगे
प्लास्टिक के डमी में सबसे आगे किड्स डमी हो चले हैं क्योंकि आकर्षक परिधान पहने किड्स को देखकर बच्चे वैसे ही परिधान के लिए मचलते हैं। इसलिए कपड़ा दुकानें डमी की खरीदी में किड्स को पहले स्थान पर रखी हुईं हैं। स्थिर भाव के बीच डमी किड्स हाफ 50 से 100 रुपए और फूल 500 से 700 रुपए पर संस्थानों तक पहुंच रहे हैं। फिलहाल यह बच्चे स्कूल ड्रेस पहने हुए हैं।
बराबरी पर लेडिस डमी
हाफ भी आते हैं लेडीज डमी लेकिन फूल की डिमांड ज्यादा है क्योंकि पहनाए गए वस्त्रों से सटीक अंदाजा लगता है कि खुद पर कैसा लगेगा खरीदा जा रहा परिधान ? तेज मानी जा रही है लेडिस फूल डमी की 4000 से 5000 रुपए कीमत लेकिन अहम हैं संस्थानों में इसका होना। इसलिए परिधान विक्रेता संस्थानें थोड़ी ना-नुकुर के बाद कीमत स्वीकार कर रहीं हैं। वैसे भी कपड़ा बाजार दीपावली के लिए तैयार हो रहा है।

जेंट्स डमी भी खूब
कुछ साल पहले तक एक ही रेडीमेड क्लॉथ स्टोर में मिलते थे पुरुषों के परिधान लेकिन अब जेंट्स वियर की भी अलग संस्थानें आकार में आ गई हैं। इसलिए जेंट्स डमी आकर्षक भाव- भंगिमाओं में नजर में आने लगे हैं लेकिन स्टैंडिंग पोजीशन वाले जेंट्स डमी डिमांड में सबसे आगे हैं। एक ही संस्थान में कम से कम 2 से 3 और अधिकतम 5 से 6 डमी देखे जा रहे है। स्थिर कीमत के बीच संस्थानें जेंट्स के प्लास्टिक डमी की खरीदी 5000 से 7000 रुपए में कर रहीं हैं
