अचानकमार टाइगर रिजर्व में फिर गूंजेगी जिप्सियों की गड़गड़ाहट!

अचानकमार

1 नवंबर शुरू होगा जंगल सफारी का रोमांच, अब सस्ते में मिलेगा वाइल्ड लाइफ का मज़ा

वन विभाग ने 7 जिप्सियों की व्यवस्था की है, जो कोर एरिया के अंदर टाइगर, तेंदुए और भालू की चहलकदमी दिखाएंगी। सिर्फ ₹3500 में जिप्सी सफारी और ₹3500 में एसी-एलईडी वाले बैगा रिसॉर्ट के कमरे यानी एडवेंचर और आराम दोनों का कॉम्बो!बाघों की दहाड़, पंछियों की चहचहाहट और हरियाली से घिरे रास्ते अचानकमार में इस सीजन नेचर लवर्स को मिलेगा वाइल्ड लाइफ का असली रोमांच।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *