अचानकमार
1 नवंबर शुरू होगा जंगल सफारी का रोमांच, अब सस्ते में मिलेगा वाइल्ड लाइफ का मज़ा
:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। मैकल पर्वत की गोद में बसा अचानकमार टाइगर रिजर्व फिर से सैलानियों के स्वागत को तैयार है। 1 नवंबर से जंगल के दरवाज़े पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे। इस बार न सिर्फ सफारी सस्ती होगी, बल्कि एटीआर ने सुविधाओं में भी बड़ा अपग्रेड किया है। अब जंगल में घूमना तो रोमांचक रहेगा ही, ठहरने का अनुभव भी होटल जैसा होगा।
वन विभाग ने 7 जिप्सियों की व्यवस्था की है, जो कोर एरिया के अंदर टाइगर, तेंदुए और भालू की चहलकदमी दिखाएंगी। सिर्फ ₹3500 में जिप्सी सफारी और ₹3500 में एसी-एलईडी वाले बैगा रिसॉर्ट के कमरे यानी एडवेंचर और आराम दोनों का कॉम्बो!बाघों की दहाड़, पंछियों की चहचहाहट और हरियाली से घिरे रास्ते अचानकमार में इस सीजन नेचर लवर्स को मिलेगा वाइल्ड लाइफ का असली रोमांच।