:संतोष नामदेव:
गौरेला: चोरों ने शहर के वीआईपी इलाके को भी नही छोड़ा. उन्होने जज के बंगले में ही
हाथ साफ कर दिया. सरकारी बंगले का ताला तोड़कर चोर
चांदी की कटोरी,चम्मच तो ले गए साथ ही सीसीटीवी भी ले भागे.

बताया गया है घटना 3 सितंबर की है. जज के घर ताला लगा हुआ था. जब उनका भृत्य आया तो उसने ताला टूटा हुआ देखा. और घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था. उसने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
गौरेला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन इस घटना से पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं.
वी वी आई पी कॉलोनी में दिनदहाड़े चोरी होना पुलिसिंग पर सवालिया निशान लगता नजर आ रहा है. न्यायाधीश बंगले के कुछ ही दूरी पर में जहां कलेक्टर निवास पुलिस अधीक्षक निवास है.