धार। जिले के पीथमपुर सेक्टर-1 थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। महू-नीमच मार्ग स्थित वार्ड क्रमांक 7 के एक तीन मंजिला मकान में 23 वर्षीय युवक अक्षय फुलवरे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार अक्षय अपने परिवार के साथ उक्त मकान में रहता था, जबकि अनिल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति वहां किराएदार था। बीती रात किसी बात को लेकर अक्षय और अनिल के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने चाकू से अक्षय का गला काट दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के इरादे से आरोपी ने शव को दूसरी मंजिल की गैलरी से नीचे फेंक दिया।

इसी दौरान मृतक का छोटा भाई नीचे की ओर आ रहा था, जिसने पूरी घटना देख ली। उसने आरोपी को रोकने की कोशिश की, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई भी हुई। गंभीर रूप से घायल अक्षय को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पीथमपुर सेक्टर-1 थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।