:रौनक ठाकुर:
धमतरी। विगत दिनों डुबान क्षेत्रवासियों ने हलबा से मोंगरागहन–कोडेबोड़ पहुँच मार्ग के मज़बूतकरण की माँग रखी थी। ग्रामीणों ने बताया था कि डुबान आने-जाने का यही एकमात्र मार्ग है जिसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है।

नगर निगम धमतरी के महापौर रामू रोहरा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्र की जनता की तकलीफ़ों से मंत्री विजय शर्मा को अवगत कराया और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण की माँग की। मंत्री शर्मा ने आश्वस्त किया था कि शीघ्र ही इस कार्य की स्वीकृति मिलेगी।
आज क्षेत्रवासियों के लिए खुशी का दिन है क्योंकि हलबा से मोंगरागहन–कोडेबोड़ मार्ग (लगभग 6 किमी) के सतह मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने क्षेत्र की जनता को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा तथा वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि इस मार्ग के सुधार की माँग लंबे समय से चंद्रहास जैन, दुजराम कौशिक, विजय सिन्हा, भूनेश्वर साहू, सुरेश साहू तथा राधेश्याम पटेल करते आ रहे थे। स्वीकृति मिलने पर इन्होंने महापौर रामू रोहरा को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया