नेपाल में हालात बेकाबू: सोशल मीडिया बैन से शुरू हुआ विरोध अब तख्तापलट की कगार पर

ओली के विदेश भागने की तैयारी?

सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली इलाज के बहाने दुबई जाने की तैयारी में हैं। नेपाल की प्राइवेट हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी जगह किसी मंत्री को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं।

प्रदर्शनकारियों की मांग: इस्तीफा और राजशाही की वापसी

Gen-Z प्रोटेस्ट ने एक क्रांति का रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की है, बल्कि फिर से राजशाही लागू करने की आवाज बुलंद की है। विपक्षी दलों ने संसद भंग कर फिर से चुनाव कराने की मांग की है।

सरकार का संकट गहराया

सोशल मीडिया बैन वापस लेने के बावजूद सरकार विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे। प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घरों में आगजनी की, जिनमें गृहमंत्री रमेश लेखक का घर और कीर्तिपुर नगरपालिका भवन भी शामिल हैं।

राष्ट्रपति भवन तक पहुंचे प्रदर्शनकारी

काठमांडू और अन्य शहरों – रूपांडेही, भैरहवा आदि – में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर तोड़फोड़ की, जबकि प्रधानमंत्री ओली के घर के बाहर हुई फायरिंग में दो लोग घायल हुए। सूचना मंत्री के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया।

कर्फ्यू और सेना का Shoot-at-Sight आदेश

नेपाल सरकार ने कई इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। सेना को तैनात कर Shoot-at-Sight के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *