नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ भड़का Gen-Z आंदोलन अब बड़े राजनीतिक संकट में बदल गया है। काठमांडू समेत कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। अब तक गृह, कृषि और स्वास्थ्य मंत्री समेत पांच मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं, जबकि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के दुबई भागने की अटकलें तेज हो गई हैं।

ओली के विदेश भागने की तैयारी?
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ओली इलाज के बहाने दुबई जाने की तैयारी में हैं। नेपाल की प्राइवेट हिमालय एयरलाइंस को स्टैंडबाय पर रखा गया है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि वे अपनी जगह किसी मंत्री को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त कर सकते हैं।
प्रदर्शनकारियों की मांग: इस्तीफा और राजशाही की वापसी
Gen-Z प्रोटेस्ट ने एक क्रांति का रूप ले लिया है। प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की है, बल्कि फिर से राजशाही लागू करने की आवाज बुलंद की है। विपक्षी दलों ने संसद भंग कर फिर से चुनाव कराने की मांग की है।
सरकार का संकट गहराया
सोशल मीडिया बैन वापस लेने के बावजूद सरकार विरोधी प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहे। प्रदर्शनकारियों ने कई मंत्रियों के घरों में आगजनी की, जिनमें गृहमंत्री रमेश लेखक का घर और कीर्तिपुर नगरपालिका भवन भी शामिल हैं।
राष्ट्रपति भवन तक पहुंचे प्रदर्शनकारी
काठमांडू और अन्य शहरों – रूपांडेही, भैरहवा आदि – में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन में घुसकर तोड़फोड़ की, जबकि प्रधानमंत्री ओली के घर के बाहर हुई फायरिंग में दो लोग घायल हुए। सूचना मंत्री के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया।
कर्फ्यू और सेना का Shoot-at-Sight आदेश
नेपाल सरकार ने कई इलाकों में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया है। सेना को तैनात कर Shoot-at-Sight के आदेश जारी कर दिए गए हैं।