:अनूप वर्मा:
चारामा: शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चारामा में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। रैली में संस्था के प्राचार्य, सभी शिक्षकगण, शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यगण तथा विद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रैली के दौरान प्रतिभागियों ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए नगरवासियों को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान एवं अभियान के महत्व का संदेश दिया। यह आयोजन पूर्णतः सार्थक एवं सफल रहा, जिसमें तिरंगे के प्रति प्रेम और राष्ट्रभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी।