:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर। स्लम क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को बेहतर आवास सुविधा उपलब्ध कराने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब बिलासपुर शहर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है।
लिंगियाडीह क्षेत्र में मौजूद झुग्गी-झोपड़ियों को चरणबद्ध तरीके से हटाते हुए वहां रहने वाले सभी पात्र परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराए जाएंगे। इस दिशा में नगर निगम बिलासपुर ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सर्वेक्षण कार्य पूरा कर लिया है।
निगम द्वारा किए गए सर्वे में इस क्षेत्र के सभी हितग्राहियों के नाम, परिवार की स्थिति और आवास की आवश्यकता का ब्योरा तैयार किया गया है।नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि योजना का उद्देश्य स्लम मुक्त शहर की दिशा में मजबूत कदम बढ़ाना है, जिससे गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को सम्मानजनक और सुरक्षित आवास मुहैया कराया जा सके।
अपर आयुक्त ने कहा कि सर्वे कार्य पूरा हो चुका है और अब हितग्राहियों को पक्का मकान उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जल्द ही प्लॉट आवंटन, आवास निर्माण और मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्ययोजना लागू की जाएगी।उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि शहर में कोई भी परिवार बिना छत के न रहे और सभी को सुरक्षित व स्वच्छ आवास प्राप्त हो। आने वाले दिनों में लिंगियाडीह क्षेत्र स्लम बस्ती की छवि से बाहर निकलकर आधुनिक और सुव्यवस्थित कॉलोनी के रूप में विकसित होगा