:रामनारायण गौतम:
सक्ती: भारतीय किसान संघ सक्ती द्वारा जिले के अधिकारियों से कार्यालय में भेंट कर किसानों के खाद यूरिया डी ए पी की हो रही समस्या व कलाबाजारी के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की व जल्द से जल्द खाद समस्या को दूर करने की बात रखी वहीं अधिकारियों ने बताया की हम भी खाद समस्या के सम्बन्ध में गंभीर हैं और इसे दूर करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं, हमें कलाबाजारी के संबध में जानकारी मिली है और उन कलाबाजारी करने वालों पर कार्यवाही भी कर रहे हैं और की भी जाएगी।

भारतीय किसान संघ जिला सक्ती अध्यक्ष द्वारा अधिकारियों से चर्चा दौरान यह भी बताया गया की जिन समितियों में भंडारण की व्यवस्था नहीं वहां जल्द से जल्द व्यवस्था की जाये जिससे किसानों को उचित मूल्य व उचित समय पर खाद उपलब्ध हो सके।
अधिकारियों से भेंट करने वालों में जिला अध्यक्ष रमाकान्त चंद्रा, हीरामणि वर्मा उपाध्यक्ष, जिला प्रचारक विनोद पाण्डेय, हीरालाल कुर्रे राजस्व प्रमुख, श्याम लाल विधुत प्रमुख, जिला मीडिया प्रभारी परसन राठौर, रवि चंद्रा तहसील मन्त्री, लोकनाथ राठौर, प्रहलाद राठौर आदि किसान उपस्थित थे।