:नवीन दुर्गम:
बीजापुर :-जिले के ग्राम गुल्लापेंटा में लंबे समय से 122 परिवारों की
जल आपूर्ति की जिम्मेदारी गाँव में संचालित 32 हैंडपंपों पर टिका हुआ था ।
ग्रामीणों को रोज़ाना पीने के पानी के लिए हैंडपंपों पर निर्भर रहना पड़ता था
और गर्मियों के दिनों में यह समस्या और भी विकराल रूप ले लेता था ।
महिलाओं और बच्चों को दूर-दूर से पानी लाना पड़ता था,
जिससे समय और श्रम दोनों की भारी खपत होती था ।
लेकिन अब हालात बदल चुके हैं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘जल जीवन मिशन’ के अंतर्गत समूह जल प्रदाय योजना के माध्यम से गुल्लापेंटा गांव में फिल्टर युक्त शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। इस योजना के तहत प्रत्येक घर में नल कनेक्शन के माध्यम से स्वच्छ पेयजल पहुँचाया जा रहा है।

गांव के रहवासियों ने इस बदलाव को खुले दिल से स्वीकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि अब उन्हें रोज़-रोज़ पानी के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती। खासकर महिलाओं को बड़ी राहत मिली है, जो पहले घंटों पानी लाने में बिताती थीं। अब वे अपने समय का उपयोग अन्य कार्यों में कर पा रहे हैं।
ग्रामवासियों ने केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लेकर आया है।
जल जीवन मिशन के तहत गांव में न केवल शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है, बल्कि इससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य, स्वच्छता और जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार देखा जा रहा है।