:हिंगोरा सिंह:
सरगुजा: पांच दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का भक्तिमय
वातावरण में समापन हो गया. समापन के अवसर पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो
भी शामिल हुए और कथा श्रवण का आनंद लिया.

यह आयोजन पित्रमोक्षार्थ संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के रूप में किया गया. जिसमें कथा वाचन का पुण्य कार्य प्रिंस उपाध्याय महाराज (श्रीधाम काशी) एवं मनोरंजन दास महाराज ने किया.
महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं है, बल्कि यह जीवन को सन्मार्ग पर ले जाने वाली प्रेरणा है। उन्होंने बताया कि कथा का मुख्य उद्देश्य समाज में प्रेम, सद्भावना और नैतिकता का संदेश फैलाना तथा सभी को एक सूत्र में जोड़ना है।
महाराज श्री ने कहा कि जितना मनुष्य इस कलयुग में श्रीमद्भागवत से जुड़ता जाएगा, उतनी ही भगवान श्रीकृष्ण की कृपा उस पर बनी रहेगी। यह कथा मानव को उसके कर्तव्यों का बोध कराती है।
संगीतमय भागवत कथा से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय रहा. भागवत कथा और भक्ति संगीत में भक्त झुमते गाते रहे. वहीं हर दिन बच्चों ने भगवान की वेशभूषा में मनमोहक श्रद्धालुओं का मन मोह लिया.
कथा का आयोजन पवन कुमार सिंह, बालेश्वर सिंह, रामेश्वर सिंह एवं समस्त क्षत्रिय (बैस) परिवार ग्राम उड़मकेला / प्रतापगढ़ ने किया था.