मोहल्ले में बदमाश का आतंक,गाली गलौज, महिलाओ से विवाद फिर घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में लगा दिया आग!

हिमांशु/

राजधानी रायपुर में नशे में चूर बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि उसके ही गलती पर रोक टोक करना आपको भारी पड़ सकता हैं और तो और जान भी गवानी पड़ सकती हैं…. ताज़ा मामला जोरापारा इलाके में गुरुवार रात को एक गृहिणी व उसके परिवार को नशेड़ी आरोपी ने बटनदार चाकू लेकर धमकाया और गाली-गलौज करते हुए चला गया। देर रात गृहिणी के घर के सामने खड़ी उनकी ई रिक्शा व एक्टिवा दुपहिया को आग के हवाले कर दिया गया। सुबह चार बजे हो-हल्ला होने पर घरवाले जागे, तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे। पुलिस ने इस मामले में बाबूलाल पाटले के खिलाफ धमकी तथा आगजनी का
केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को रात में हिरासत में ले लिया गया।

जानकारी के मुताबिक आरोपी बाबूलाल पाटले भी जोरापारा निवासी है। उसनें ठाकुरदेव मंदिर के पास रहने वाला गृहणी सावित्री रगड़े के साथ गुरुवार रात 10 बजे विवाद किया था।
चाकू लेकर उसके परिवार के लोगो से गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी.गुरु-शुक्रवार को देर रात हो-हल्ला मचा तो घर के लोग जागे। पड़ोसी आरती महानंद ने बताया कि उनकी दोनों गाड़ी में आग लगी हुई है। तब महिला के परिवार के लोगों और पड़ोसियों ने आग बुझाने प्रयास किया ई रिक्शा का पिछला हिस्सा और एक्टिवा पूरी तरह से जल गई है। महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी बाबूलाल पाटले ने रात को घर के पास आकर वाद-विवाद किया और चाकू लेकर धमकाते हुए आगजनी की शिकायत के बाद मौदहापारा थाना पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं!