चंद्र ग्रहण: सूतक काल में मंदिरों पट बंद… सूतक से पहले महापौर ने की मां विंध्यवासिनी की अर्चना



चंद्र ग्रहण के सूतक काल के पहले ग्रहण कल समाप्ति तक के लिए पट को बंद किया गया। इससे पूर्व शहर के प्रथम नागरिक महापौर रामू रोहरा सहित जनप्रतिनिधि विशेष पूजा अर्चना में शामिल होते हुए नगर सहित क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि तथा शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि अपनी ऊर्जा का उपयोग समाज की सेवा तथा सकारात्मक कार्यों में लगावे इसे ही हमारा मानव जीवन सार्थक होगा। आने वाले कल से पितृपक्ष पर भी उन्होंने सभी को अपने पितरों के प्रति आस्था व श्रद्धा के समर्पण की बात कही है।
उक्त अनुष्ठान के पवित्र अवसर पर शहर मंडल अध्यक्ष पवन गजपाल पार्षद अखिलेश सोनकर, विभा चंद्राकर, चंद्रभागा साहू संजय देवांगन, गजेंद्र कवर, कुलेश सोनी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *