:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- अज्ञात चोर द्वारा सड़क किनारे स्थित अंग्रेजी शराब दुकान का ताला तोड़कर करने का असफल प्रयास किया गया । किंतु गार्ड की आहट सुनकर चोर मौके से फरार ह्यो गया । इसकी सूचना विक्रय कर्ता मुकेश कुमार खूंटे द्वारा थाने में दे दी गई है । सीसीटीवी में दिक्च रहे अज्ञात चोर की पहचान की जा रही है ।

इस संबंध में आबकारी निरीक्षक जफर बेग ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रीमियम दुकान के विक्रय कर्ता मुकेश कुमार खूंटे द्वारा थाना सरायपाली को लिखित शिकायत में बताया कि आज 9 अक्टूबर को 4 बजे दुकान के गार्ड खीर सागर बैरागी द्वारा दूरभाष से जानकारी दी गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा शराब दुकान का ताला तोड़ दिया गया है व प्रिमियम दुकान में चोरी करने का प्रयास किया गया।

दुकान पहुंचने पर दुकान का शटर का ताला टूटा पाया गया तथा अन्दर के कांच के दरवाजा को तोड़ने की कोशिश करने पर गार्ड की आहट पाकर भाग गया।
आबकारी विभाग द्वारा पुलिस को सीसीटीवी भी उपलब्ध कराई गई है । पुलिस द्वारा सीसीटीवी के आधार पर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है ।