(life of villagers) आशियाना मिलने से बदल रहा ग्रामीणों की जिंदगी

(life of villagers)

(life of villagers) खुशहाली के आशियाने बसते घर बदलती जिन्दगी

(life of villagers) रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के ग्रामीणों के चेहरे पे फिर से मुस्कान लौट रहा है…. इसकी वजह है ग्रामीणों को मिल रहा आशियाना…दअरसल जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को आवास दिया जा रहा है. इसको लेकर एक बार फिर सभी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है… प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अभी तक 95 प्रतिशत कार्य कर लिया गया है साथ ही हितग्राहियों को मकान भी आवंटित कर दिया गया है… प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 26254 आवास सेंगसन हुए थे इसमें 24952 पूरा हो गया. और कई माकन आवंटित कर दिए गए !

(life of villagers) बता दें कि रायपुर जिले के ग्राम पंचायत धरसींवा के निवासी है रमेश यादव हितग्राही के पास रहने के नाम पर मिट्टी का ही मकान था जिसमें रहकर जीवन यापन चल रहा था बरसात के दिनों में टपकती छत से पानी से उनका जीवन परेशानियों से घिर जाता था । रमेश यादव यादव को पक्का मकान मिलने से खुस है और खुशाली के साथ जीवन यापन कर रहे हैं। इसी प्रकार कई ग्रामीण हैं जिनकी जिंदगी बदल गई है…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU