सियोल में CM विष्णु देव साय और ATCA की अहम मुलाकात, छत्तीसगढ़ में निवेश पर बनी सहमति

सियोल। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दक्षिण कोरिया प्रवास के दौरान एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर एसोसिएशन (ATCA) के चेयरमैन ली जे जेंग और वरिष्ठ अधिकारियों से निवेश को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की। ATCA में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर, फार्मा और टेक्सटाइल सेक्टर की 60 से अधिक प्रमुख कंपनियां शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने ATCA प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ आमंत्रित करते हुए कहा कि राज्य निवेशकों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लग-एंड-प्ले सुविधाएं और अनुकूल नीतियां प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में आईआईटी, आईआईएम, एनआईटी और एम्स जैसे संस्थान मौजूद हैं, जो उत्कृष्ट प्रतिभा का निर्माण कर रहे हैं।

बैठक में ATCA ने छत्तीसगढ़ की कंपनियों के साथ बी2बी साझेदारी में रुचि जताई। सीएम ने कहा कि यहां खनिज संसाधनों की प्रचुरता, मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क और उद्योग-अनुकूल नीतियां विदेशी निवेश को गति देंगी। विशेष रूप से लिथियम भंडार इलेक्ट्रिक व्हीकल और नई पीढ़ी के उद्योगों के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

सीएम ने इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स इन कोरिया (ICCK) को नॉलेज पार्टनर के रूप में जोड़े जाने की घोषणा भी की और विश्वास जताया कि कोरिया की तकनीकी क्षमता और छत्तीसगढ़ के संसाधन मिलकर विकास का नया युग लिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *