:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- 14 अगस्त की सुबह तक ऐतिहासिक गांधी चौक के आसपास बेहद गंदगी , बड़े बड़े गड्ढे व जिसमे बरसाती पानी भरा हुआ था ऐसी स्थिति मे कल उस गांधी चौक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा फहराने व इस कार्यक्रम के शामिल होने वालों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता । इस संबंध में समाचार प्रकाशन कर नगरपालिका का ध्यान आकर्षित कराया था ।
इसके बाद आज सुबह से नगरपालिका द्वारा जेसीबी के माध्यम से गड्डो को भरा गया व बजरी गिट्टी डालकर समतलीकरण किया जा रहा है ।

नगरपालिका द्वारा आज यह कार्य तो किया जा रहा है पर बजरी गिट्टी के सही ढंग से दबे नही होने के कारण अव्यवस्था बने रहेगी । वही इस सुविधा का लाभ कुछ दिनों तक सब्जी बाजार आने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा । काफी बड़े बड़े गड्ढों व पानी से भरपूर गड्ढों से कुछ दिनों तक राहत मिलेगी ।