खबर का असर… खबर पढ़ कर जागी नगरपालिका…गांधी चौक में कीचड़ पर डाली गई मुरूम

इसके बाद आज सुबह से नगरपालिका द्वारा जेसीबी के माध्यम से गड्डो को भरा गया व बजरी गिट्टी डालकर समतलीकरण किया जा रहा है ।

नगरपालिका द्वारा आज यह कार्य तो किया जा रहा है पर बजरी गिट्टी के सही ढंग से दबे नही होने के कारण अव्यवस्था बने रहेगी । वही इस सुविधा का लाभ कुछ दिनों तक सब्जी बाजार आने वाले उपभोक्ताओं को भी मिलेगा । काफी बड़े बड़े गड्ढों व पानी से भरपूर गड्ढों से कुछ दिनों तक राहत मिलेगी ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *