GST कटौती का असर: मदर डेयरी ने घटाए दूध, घी, पनीर और बटर के दाम

नए दामों के अनुसार:

  • यूएचटी (अल्ट्रा हीट ट्रीटमेंट) दूध 77 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 75 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
  • 200 ग्राम वाला पनीर पैक अब 92 रुपये में मिलेगा।
  • 500 ग्राम का बटर पैक 305 रुपये से घटाकर 285 रुपये में मिलेगा, यानी 20 रुपये की बचत।
  • एक लीटर घी वाला पाउच 675 रुपये से घटाकर 645 रुपये में उपलब्ध होगा, यानी 30 रुपये की बचत।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *