सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी में की गई कटौती के बाद मदर डेयरी ने अपने कई डेयरी प्रॉडक्ट्स के दाम कम करने की घोषणा की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक मनीष बंडलिश ने बताया कि उपभोक्ताओं को सीधा लाभ देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
नए दामों के अनुसार:
- यूएचटी (अल्ट्रा हीट ट्रीटमेंट) दूध 77 रुपये प्रति लीटर की जगह अब 75 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।
- 200 ग्राम वाला पनीर पैक अब 92 रुपये में मिलेगा।
- 500 ग्राम का बटर पैक 305 रुपये से घटाकर 285 रुपये में मिलेगा, यानी 20 रुपये की बचत।
- एक लीटर घी वाला पाउच 675 रुपये से घटाकर 645 रुपये में उपलब्ध होगा, यानी 30 रुपये की बचत।

मनीष बंडलिश ने कहा, “जीएसटी में कटौती उपभोक्ताओं के लिए किफायती और गुणवत्तापूर्ण पैक्ड उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम है। मदर डेयरी ग्राहक-केंद्रित कंपनी है और हम टैक्स में मिली पूरी राहत उपभोक्ताओं तक पहुंचा रहे हैं।”
