:विनोद कुशवाहा:
बिलासपुर: ग्राम पंचायत बेमानंगोई में शुक्रवार को हाथी के हमले की दो अलग-अलग घटनाओं ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। मिली जानकारी के अनुसार पहली घटना बेमानंगोई में हुई, जहां एक महिला धान की रखवाली के लिए अपने आंगन में सोई हुई थी। इसी दौरान अचानक पहुँचे हाथी ने उस पर हमला कर दिया। महिला के साथ दो बच्चे भी मौजूद थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथी ने पहले महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया और फिर पैर से कुचल दिया। हमले में महिला कुमारी बाई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पास में मौजूद एक युवक पर भी हाथी ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश और भय का माहौल है।
इसी बीच दूसरी घटना धुरी पारा क्षेत्र में घटी, जहां एक अन्य युवक पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

लगातार हो रहे हाथियों के हमलों से लोग दहशत में हैं। दोनों घटनाओं के बाद वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और ग्रामीणों को सतर्क रहने तथा जंगल की ओर जाने से परहेज करने की सलाह दी है। टीम ने हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखने और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की बात कही है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीण रातभर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।
