CREDA- Creda की योजनाओं में Sushasan Tihar-2025 के प्रभावी क्रियान्वयन का दिख रहा प्रभाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश में ग्रामीण स्तर पर शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा संचालित योजनाओं की वस्तुस्थिति का जायजा लेने के उद्देश्य से विष्णु देव सरकार द्वारा प्रदेश में सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत प्रदेश के लगभग सभी पंचायतों में शिविरों का आयोजन कर जनसामान्य की मांग व शिकायतों को प्राप्त कर उनका निराकरण करने का सफल प्रयास किया गया।
क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राणा ने पहले ही विभाग के अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिये थे कि क्रेडा न केवल संयंत्र स्थापित करने वाली संस्था है। बस्तर संभाग अंतर्गत क्रेडा द्वारा राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सौर ऊर्जा योजनाओं क सफल क्रियान्वयन हेतु दिये गये दिशा-निर्देशों पर भूपेन्द्र सवन्नी, अध्यक्ष, क्रेडा एवं राजेश सिंह राणा, सीईओ, क्रेडा के कुशल मार्गदर्शन में प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण किया गया।

 

क्रेडा के तकनीकी अमलों द्वारा प्राप्त शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु कार्यवाही करते हुए ऐसे 29 संयंत्र जो 05 वर्षीय वारण्टी अवधि अंतर्गत थे को कार्यशील कर दिया गया है तथा ऐसे संयंत्र जिनकी स्थापना हुए 05 वर्षों से अधिक हो चुका है को कार्यशील करने की कार्यवाही निरंतर रूप से की जा रही है। उक्त संयंत्र ग्रामीणों की मूलभूत आवश्कताओं की पूर्ति एवं सर्वांगीण विकास हेतु आवश्यक है। ऐसे संयंत्रों की अकार्यशीलता की शिकायत प्राप्त होने पर क्रेडा द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 11 सोलर पेयजल पम्प, 02 सोलर कृषि पम्प, 06 सोलर हाई मास्ट, 10 सोलर पावर प्लांट कार्यशील किये गए है।

विदित हो कि विष्णु देव सरकार द्वारा जनसामान्य को सीधे लाभान्वित करने के उद्देश्य को सफल बनाने हेतु सुशासन तिहार-2025 अंतर्गत प्राप्त आवेदनों पर समयबद्ध व सुचारू कार्यवाही हेतु क्रेडा अध्यक्ष भूपेन्द्र सवन्नी व सीईओ राजेश सिंह राणा द्वारा लगातार समीक्षा बैठकों व भ्रमण के दौरान दिये गये थे