फिर उठने लगी बरसों पुरानी मांग…यातायात समस्या दूर करने ट्रैफिक पुलिस की मांग


ज्ञातव्य हो कि सरायपाली नगर छत्तीसगढ़ व ओड़िसा सीमा से लगे होने तथा महासमुन्द जिले के अंतिम छोर में बसे होने के कारण राजनैतिक , आर्थिक व व्यवसायिक दृष्टिकोण से यह एक प्रमुख नगर बन गया है । धीरे धीरे नगर में चारो दिशाओं के नगरों व ग्रामीण क्षेत्रो से भी विभिन्न कार्यो को लेकर नगर में आगमन होने लगा है । क्षेत्र का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र होने के कारण प्रतिदिन हजारों की संख्या में व्यवसायी , ग्राहकों व वाहनों आदि का नगर प्रवेश हो रहा है ।

इसके साथ ही नगर में ग्राहकों व वाहनों के आने की संख्या भी लगातार बढ़ रही है जिसके चलते नगर में ट्रैफिक व्यवस्था भी अव्यवस्थित हो गई है । नगर में दुर्घटना होने की शिकायत सर्वाधिक असुरक्षित व खतरा स्थल जयस्तंभ चौक से अग्रसेन चौक के मध्य बना हुआ है । नगर के लगभग सभी स्थानों पर डिवाइडर का निर्माण नगरपालिका द्वारा कर दिया गया है किंतु निजी स्वार्थवश यहां डिवाइडर अभी तक नही बनाये जाने के कारण हमेशा यह स्थल खतरों से भरा रहता है । इस क्षेत्र में कई बार घटनाएं भी हो चुकी है । पर इसके बावजूद नगरपालिका यहां डिवाइडर निर्मसन किये जाने में क्यों विलम्ब कर रही है यह समझ से परे है ।


सरायपाली नगर आसपास के नगरों में एक प्रमुख नगर बनकर उभर रहा है । पदमपुर के पास स्थित लखमरा के शंख नदी पर विशाल पुल निर्मित हो जाने के बाद पदमपुर व उससे जुड़े बलांगीर , काटाबांजी , खरियार रोड व पटनागढ़ के छोटे बड़े व्यवसायियों का आना जाना इस पुल निर्माण के बाद बढ़ गया है ।

पूर्व में नदी में पुल के अभाव में सिर्फ 4-6 महीने ही व्यवसाय व आवागमन हो पाता था किन्तु अब यह 12 महीने प्रारम्भ ह्यो गया है । पुल निर्माण के बाद अब ओड़िसा के बलांगीर , काताबांजी , खरियाररोड व धार्मिक व पर्यटन स्थल नरसिंहनाथ से सरायपाली के लिये नियमित यात्री बसें भी प्रारम्भ हो गई है ।


अन्य विभिन्न कारणों की वजह से नगर में ट्रैफिक व्यवस्था बहुत ही अव्यवस्थित है । नगर में गौरवपथ के निर्माण से भले ही वन साइड आवागमन हो रहा है किंतु सड़को में ही गाड़ियों को खड़ी कर दिए जाने से ट्रैफिक व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है । नगर में सर्वाधिक अव्यवस्था जयस्तंभ चौक , अग्रसेन चौक , कन्या हाईस्कूल , बस स्टैंड , गुरुनानक चौक यह प्रमुख स्थल हैं जहां हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है ।

इन स्थानों पर पुलिस की गश्त नही लगने के कारण लोग मनमाने तरीके से गाड़ियों को चलाते हैं व रखते हैं । बस स्टैंड में सड़क में ही बसो , रिक्शा , ठेला व ऑटो वालो के कारण और गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है । नगर के थाना में पुलिस बल की कमी के कारण

ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने कोई नही होने के कारण यातायात बेलगाम हो चुकी है ।
इन सभी कारणों को देखते हुवे नगर में सुचारू रूप से ट्रैफिक व्यवस्था चलती रहै व नगरवासियो को सुरक्षित व व्यवस्थित यातायात का लाभ मिल सके इस हेतु नगर के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता द्वारा राज्य के पुलिस महानिदेशक ( डीजीपी) को मेल भेजकर इस समस्या के समाधान हेतु अनुरोध किया गया है ।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *