रायपुर। बीते बुधवार को संवाद कार्यालय में एक कथित चैनल के पत्रकार दुलारे अंसारी ने जमकर उत्पात मचाया और वहीं अपर संचालक संजीव तिवारी के साथ दुव्र्यवहार करते हुए मारपीट भी की। जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है। अपर संचालक संजीव तिवारी ने जब उस कथित पत्रकार से पूछा कि आप कौन है तो उसने अपना परिचय चैनल न्यूज 21 का छत्तीसगढ़ प्रमुख हूं बताया और मैं पत्रकार हूं और मुझे आपसे सवाल करने का अधिकार है। जनसंपर्क विभाग इसी के लिए बना है। मारपीट की घटना के बाद इसका वीडियो वायरल हुआ तो इसकी चारों तरफ इस घटना की कड़ी निंदा होने लगी। तो ऐसे में न्यूज 21 चैनल ने सामने आकर ने कहा कि इस घटना में जिम्मेदार कथित पत्रकार दुलारे अंसारी से हमारा कोई लेना देना नहीं है। और वह हमारे यहां काम नहीं करता है।
चैनल ने किया इंकार नहीं है हमारा पत्रकार

11
Oct