आवारा कुत्तों का मामला… सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला…नसबंदी और टीकाकरण के बाद उसी इलाके में छोड़े जाएंगे कुत्ते



सुप्रीम कोर्ट के आदेश की मुख्य बातें:

  • आवारा कुत्तों को वैक्सीनेशन और नसबंदी के बाद ही उनके इलाके में छोड़ा जाएगा।
  • रेबीज से संक्रमित और आक्रामक कुत्तों को अलग रखा जाएगा।
  • सड़कों पर कुत्तों को खिलाने पर रोक रहेगी, इसके लिए एमसीडी विशेष फीडिंग ज़ोन बनाएगी।
  • कोर्ट ने कहा कि बिना निर्धारित जगह पर खाना खिलाने से कई घटनाएं हुई हैं, इसलिए इसे नियंत्रित करना जरूरी है।
  • दिल्ली-एनसीआर का यह आदेश अब पूरे देश में लागू होगा।
  • देशभर में आवारा कुत्तों से जुड़े सभी लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट ने अपने पास ट्रांसफर किया।
  • कोर्ट जल्द ही आवारा कुत्तों को लेकर एक राष्ट्रीय नीति (National Policy) तैयार करेगा।
  • सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोटिस जारी किया गया है।

सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से जहां डॉग लवर्स को राहत मिली है, वहीं आम लोगों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखा गया है।



Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *