Stock market : हेल्थकेयर, आईटी और टेक समेत पांच समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

Stock market :

Stock market : हेल्थकेयर, आईटी और टेक समेत पांच समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी

Stock market : मुंबई  !   विश्व बाजार के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर हेल्थकेयर, आईटी और टेक समेत पांच समूहों में हुई लिवाली की बदौलत शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा।


बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.80 अंक मजबूत होकर 81,785.56 अंक पर पहुंच गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 34.60 अंक चढ़कर 25,052.35 अंक पर बंद हुआ। हालांकि बीएसई की मझौली और छोटी कंपनियों में मिलाजुला रुख रहा। इससे मिडकैप 0.04 प्रतिशत बढ़कर 48,942.13 अंक हो गया जबकि स्मॉलकैप 0.12 प्रतिशत फिसलकर 56,005.65 अंक रह गया।


इस दौरान बीएसई में कुल 4056 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1815 में लिवाली जबकि 2147 में बिकवाली हुई वहीं 94 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 29 कंपनियों में गिरावट जबकि 21 में तेजी रही।


बीएसई के पांच समहों में लिवाली जबकि अन्य 15 में बिकवाली का दबाव रहा। इससे हेल्थकेयर 0.91, आईटी 1.24, दूरसंचार 0.48, टेक 1.31 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.06 प्रतिशत चढ़ गए। वहीं, कमोडिटीज 0.40, एफएमसीजी 0.38, यूटिलिटीज 0.44, बैंकिंग 0.32 और पावर समूह के शेयर 0.25 प्रतिशत गिर गए।


अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलाजुला रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफटीएसई 0.01, जर्मनी का डैक्स 0.66 और जापान का निक्केई 0.22 प्रतिशत मजबूत रहा जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.02 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.40 प्रतिशत गिर गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 68 अंक की बढ़त लेकर 81,779.84 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 81,578.32 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, लिवाली होने से दोपहर बाद यह 82,039.26 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 81,711.76 अंक के मुकाबले 0.09 अंक बढ़कर 81,785.56 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी भी 13 अंक उठकर 25,030.80 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 24,964.65 अंक के निचले जबकि 25,129.60 अंक के उच्चतम स्तर पर रहा। अंत में पिछले सत्र के 25,017.75 अंक की तुलना में 0.14 प्रतिशत की बढ़त लेकर 25,052.35 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान सेंसेक्स की जिन कंपनियों के शेयर चढ़े उनमें भारती एयरटेल 2.20, इंडसइंड बैंक 2.17, इंफ़ोसिस 2.06, सन फार्मा 1.39, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.58, बजाज फाइनेंस 0.51, जेएसडब्ल्यू स्टील 0.45, टीसीएस 0.32, एचसीएल टेक 0.32 और टेक महिंद्रा 0.19 प्रतिशत शामिल रहे।

Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री को मिला नुआखाई शोभा यात्रा में शामिल होने का न्योता

Stock market : वहीं, एशियन पेंट 1.24, मारुति 1.11, नेस्ले इंडिया 1.02, एक्सिस बैंक 0.82, अल्ट्रासिमको 0.76, एसबीआई 0.72, कोटक बैंक 0.70, आईटीसी 0.69, टाटा स्टील 0.65, टाइटन 0.64, अडानी पोर्ट्स 0.49, एलटी 0.46, बजाज फिन सर्व 0.44, टाटा मोटर्स 0.24, आईसीआईसीआई बैंक 0.20, रिलायंस 0.16, एनटीपीसी 0.13, पावरग्रिड 0.07, एचडीएफसी बैंक 0.04 और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 0.03 प्रतिशत नुकसान में रहे।

Related News