
रायपुर। उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ विजुअल आर्ट और फिल्म सोसायटी द्वारा मुंशी प्रेमचंद नाट्य समारोह की शुरूआत हुई। सड्डू स्थित जनमंच में पांच दिवसीय इस नाट्य समारोह में मुंशी प्रेमचंद की कहानियों पर आधारित नाट्य का मंचन किया जा रहा है।

समारोह के तीसरे दिन योगेंद्र चौबे द्वारा रचित नाटक बड़े भाई साहब नाट्य विभाग रंगमंडल की प्रस्तुति दी गई। कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

पांच दिवसीय इस समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ विजुअल आर्ट और फिल्म सोसायटी और शहर की रंग संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है। आज 3 अगस्त को हीरा मानिकपुरी द्वारा निर्देशित मुंशी प्रेमचंद की कहानियों का कोलाज (कफन, सवा सेर गेंहूं, ठाकुर का कुंआ) का मंचन किया जाएगा। वहीं आखिरी दिन 4 अगस्त को रचना मिश्रा द्वारा निर्देशित मंत्र नाटक का मंचन किया जाएगा।

नाटक के किरदारों में बड़ा भाई-अनुराग प्रकाश, दीपेश कहार, छोटा भाई-समीर सोनी, हर्ष गिरी भट्ट, कोरस यश बंसल, रुपेश टेम्बूलकर, रोशन केसी, तबला-वेदप्रकाश रावटे, हारमोनियम- पुष्कर चंद्राकर, लाइट-आनंद पांडेय, कहानी मुंशी प्रेमचन्द, निर्देशक डॉ योगेन्द्र चौबे हैं।