Test Cricket : घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहले खिलाड़ी बने एंडरसन

Test Cricket :  

Test Cricket :  घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहले खिलाड़ी बने एंडरसन

Test Cricket :  
Test Cricket :  घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहले खिलाड़ी बने एंडरसन

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Test Cricket :   मैनचेस्टर . इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गुरुवार को टेस्ट इतिहास में घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया।

Test Cricket :   उन्होंने यह उपलब्धि मैनचेस्टर में दक्षिण अफ्रीका के साथ दूसरा टेस्ट खेलकर हासिल की। इससे पहले 72 खिलाड़ियों ने अपने करियर में 100 से अधिक टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल की है, मगर कोई भी 100 टेस्ट मैच अपने देश के मैदान में नहीं खेल सका है।

Test Cricket :  सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं लेकिन उन्होंने भी भारत में सिर्फ 94 टेस्ट खेले हैं और वह सूची में एंडरसन के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

Test Cricket :  एंडरसन के साथी गेंदबाज स्टूअर्ट ब्रांड घरेलू मैदान पर 91 टेस्ट खेल कर चौथे और इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी एलस्टर कुक 89 टेस्ट खेलकर पांचवे स्थान पर हैं। कुल मिला कर एंडरसन 174 टेस्ट खेल कर तेंदुलकर के पीछे बने हुये हैं। उनके अलावा कुक और ब्रांड ही इंग्लैंड के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने करियर में 150 से अधिक टेस्ट खेले हैं।

Test Cricket :  
Test Cricket :  घरेलू सरजमीं पर 100 टेस्ट मैच खेलने वाला पहले खिलाड़ी बने एंडरसन

एंडरसन ने घर पर अपने 100वें टेस्ट मैच में शानदार शुरुआत की और उन्होंने अपने पांचवें ओवर में मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाज सरेल इरवी को विकेट के पीछे आउट कर दिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम पर एंडरसन हालांकि कभी भी एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सके हैं।

Surajpur News : मनरेगा से निर्मित लाखों का कुंआ चढ़ा अफसरों के कमिशन का भेंट

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU