Surajpur News : मनरेगा से निर्मित लाखों का कुंआ चढ़ा अफसरों के कमिशन का भेंट

Surajpur News :

Surajpur News : मनरेगा से निर्मित लाखों का कुंआ चढ़ा अफसरों के कमिशन का भेंट

Surajpur News :
Surajpur News : मनरेगा से निर्मित लाखों का कुंआ चढ़ा अफसरों के कमिशन का भेंट

Surajpur News : सुरजपुर।  केंद्र से लेकर राज्य की सरकार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में राशि खर्च कर ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों को रोजगार व वाटर लेबल दुरुस्त करने के उद्देश्य से कुंआ का निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर रही है। किंतु वहीँ दूसरी ओर अफसर इस हितग्राही मुलक योजना में भ्रष्टाचार कर रहे है। जिस कुंआ से ग्रामीण पानी का उपयोग में लाते वो कुंआ अब सो पीस बन कर रह गया है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

नही किया कुंआ का गहराई..

 

Surajpur News : गौरतलब है कि सुरजपुर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम पर्री निवासी पीताम्बर आत्मज मदन राम के निजी भूमि पर कुंप निर्माण कराया गया है। जिसका प्रशासनिक स्वीकृति 4 लाख 50 हजार रुपये है। इस कार्य का प्रारम्भ 16 मई 2020 को किया गया था।

Surajpur News : साथ ही कार्य 16 दिसम्बर 2020 को पूर्ण किया गया है। इस कुंआ की गहराई 3 – 4 मीटर है। चौड़ाई 5 मीटर आस पास होगी। जबकि महात्मा रोजगार गारंटी योजना में 60 / 40 रेसीयू से कार्य कराया जाता है। 60 मटेरियल लगता है तो वहीँ 40 प्रतिशत मजदूरों से कार्य कराया जाता है। 4 लाख 50 की लागत से निर्मित कुंआ में 8-10 मीटर की गहराई होना चाहिए था। जिसमें बंधाई 6 मीटर होना था।

 

– मेटेरियल बंधाई में बरती गई अनिमियता

Surajpur News :
Surajpur News : मनरेगा से निर्मित लाखों का कुंआ चढ़ा अफसरों के कमिशन का भेंट

Surajpur News : जनपद के एसडीओ, तकनीकी सहायक द्वारा माप दंड को दरकिनार कर कार्य कराया जा रहा है। जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण इस कुँआ में देखने को मिल सकता है। कुँआ में लीपा पोती कर लाखों की राशि गमन कर दिया गया है। कुँआ 1 वर्ष में ही सुख गया है। क्योंकि गहराई की खुदाई नही की गई थीं। वहीँ कुँआ के बंधाई दौरान बने जगत भी टूटने लगे है।

Surajpur News : कुँआ का जगत उपयोग हुए बगैर ही टूटने लगा है। जो दिखता है कि कार्य को पंचायत द्वारा घटियां किस्म के मटेरियल, रेसयू के हिसाब से नही कराया गया है। जिस कारण 1 वर्ष में ही टूटने लगे है। वहीँ सुरजपुर जनपद पंचायत में एसडीओ होने के बाद भी उपयंत्री को एसडीओ का प्रभार दिया गया है। प्राभारियो के मत्थे होने के कारण कार्य मे लापरवाही बरती जा रही है। वहीं इस कुँआ में अनिमियता का मुख्यकारण कमीशन खोरी भी बताई जा रही है।

 

– भाजयुमो ने कहा भ्रष्टाचार करने का कंप्टीशन चल रहा है

इस सम्बंध में सुरजपुर भायुमो शहर मंडल उपाध्यक्ष प्यारे राम साहू का कहना है कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार करने का कंप्टीशन चल रहा है। जिला मुख्यालय के इस कुंप कि स्थिति ये है तो दूर ग्रामीण अंचल की स्थिति क्या होगी आप कल्पना कर सकते है।

जिला मुख्यालय जनपद में एसडीओ प्रभारी के मत्थे है। प्रशासन को हितग्राही मुल्क योजना में भ्रष्टाचार करने वाले अफसरों पर तत्काल कार्यवाही किया जाना चाहिए।

Former chief minister : पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ कर्मचारी, अधिकारी फेडरेशन को दिया समर्थन

इस सम्बंध में जिला पंचायत सीईओ से सम्पर्क करने की कोसिस की गई थी। किन्तु इनके द्वारा कोई प्रतिक्रिया नही दिया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU